JSSC सहायक आचार्य चयन प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों का हंगामा: कटऑफ और आरक्षण में अनियमितता का आरोप, आंदोलन की चेतावनी…

खबर को शेयर करें
1000197738

Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सहायक आचार्य (Assistant Teacher) पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) हेतु 2734 अभ्यर्थियों की सूची जारी किए जाने के बाद चयन प्रक्रिया को लेकर गहरा असंतोष और सवाल खड़े हो गए हैं। सूची जारी होने के बाद बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी DV केंद्रों पर पहुंचे जिनके नाम सूची में शामिल नहीं थे लेकिन उनका दावा है कि उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि DV सूची में ऐसे कई नाम शामिल हैं जिनके अंक अपेक्षाकृत कम हैं जबकि अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नजरअंदाज कर दिया गया है। चयन सूची में आरक्षण की स्थिति और विषयवार अंक विवरण सार्वजनिक न किए जाने से पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पारा शिक्षक और दिव्यांग अभ्यर्थी खासतौर पर इस प्रक्रिया से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। एक दिव्यांग अभ्यर्थी ने बताया कि उन्होंने सभी विषयों में उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए हैं और दिव्यांग कोटे में सीटें भी उपलब्ध हैं इसके बावजूद उनका नाम सूची में नहीं है। पारा शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उनके लिए आरक्षित 50% सीटें होते हुए भी उन्हें बाहर कर दिया गया है और आयोग द्वारा स्पष्ट कटऑफ भी नहीं बताया गया।

महिला अभ्यर्थियों ने भी इसी प्रकार की आपत्ति जताई है और आयोग से मांग की है कि वह शीघ्र ही एक दूसरी सूची (Second List) जारी करे ताकि न्यायसंगत चयन सुनिश्चित हो सके। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।अब सभी की निगाहें JSSC की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।