जमशेदपुर के मानगो में ब्राउन शुगर का धंधा: 15 पुड़िया के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नकद और मोबाइल बरामद…

खबर को शेयर करें
1000195857

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1900 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवाजी गोप उर्फ नाडू और गोविंदा सिंह उर्फ लंगड़ी के रूप में हुई है। दोनों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये ब्राउन शुगर के मामले में जेल जा चुके हैं।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पृथ्वी पार्क के पास नशे का सौदा होने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि इस अवैध धंधे में रोहित सिंह नामक व्यक्ति भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और नशे के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का दावा कर रही है।