बेटी को टाटानगर स्टेशन छोड़ने जा रहे थे भाई और पिता, सड़क दुर्घटना में बेटी और बाप की गई जान
Jamshedpur :- सड़क दुर्घटनाओं का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को का है जहां मंगलवार देर रात हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हो गया. घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि इनकी स्कूटी को जेम्को चौक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री की मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने तीनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया

मृतकों में परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता पथ निवसी कृष्णा कुमार शर्मा और 19 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी शामिल है. जबकि घायल विक्की कुमार को पैर में चोट आई है. बताया जा रहा है कि अंजलि कुमारी को रांची में आयोजित MTS की परीक्षा में शामिल होने जाना था. उसी को छोड़ने के लिए कृष्णा कुमार अपने बेटे के साथ रात 1 बजे के आसपास टाटानगर स्टेशन गए थे. लेकिन देर हो जाने के कारण ट्रेन छुट गई और तीनों वापस घर आ रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने इनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया
घटना के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में पिता-पुत्री की मृत्यु हो जाने से लोग सदमे में है