मेधावी छात्रों को मिलेगा ‘एपीआर नायर स्कॉलरशिप’, अमन वेलफेयर सोसाइटी की पहल…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो के मेधावी छात्रों को अब उनकी मेहनत का इनाम मिलेगा। अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ‘APR Nair Scholarship’ देने की घोषणा की गई है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अफरोज शकील, डॉ. प्रतीश राही और शाहिद अख्तर का कहना है कि इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। मानगो के अलग-अलग स्कूलों से टॉपर छात्रों की लिस्ट मंगाई गई है। गर्मी की छुट्टियों के बाद कमेटी इन छात्रों में से 20 मेधावी छात्रों को चुनेगी।
मैट्रिक के 10 और इंटर के 10 छात्रों को चुना जाएगा। सभी को 2500-2500 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।इस स्कॉलरशिप का मकसद मेधावी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

