BREAKING: Arka Jain University के दो छात्र सड़क दुर्घटना के हुए शिकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से है घायल…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे गम्हरिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मंगलवार को Arka Jain University के दो छात्र रोहन और आदर्श जो कि घाटशिला के रहने वाले हैं और BBA के छात्र हैं कॉलेज के एक इवेंट से लौटते वक्त गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र बाइक से घर लौट रहे थे तभी कॉलेज वाले रोड पर ही यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि रोहन की जान चली गई जबकि आदर्श गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल आदर्श को TMH (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है।
(इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।)


