1000315087

BREAKING: जमशेदपुर के टेल्को डांडिया प्रोग्राम में खूनी झड़प, 20-25 युवकों द्वारा हमला, दो गंभीर रूप से है घायल…

खबर को शेयर करें
1000315087

टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह में बुधवार रात डांडिया प्रोग्राम के दौरान मारपीट की बड़ी घटना हुई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल श्रवण और अनुराग नामक युवक पर अचानक 20 से 25 युवकों ने हमला कर दिया।

घायल युवकों के दोस्त निशांत ने बताया कि प्रोग्राम के दौरान एक लकी नामक युवक उन्हें बाहर बुलाकर ले गया। इसी बीच बड़ी संख्या में युवक वहां पहुंच गए और श्रवण व अनुराग पर हमला कर दिया गया। हमले के दौरान एक युवक ने चापड़ से वार किया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी हुई है।