दिल्ली में CM सचिवालय और एमएएमसी को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की तलाशी
Azad reporter desk: दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल के प्राप्त होने के बाद मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच और तलाशी अभियान तेज कर दिया।दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी वाले ईमेल में दोनों जगहों पर संभावित विस्फोट का जिक्र था।
मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए बम निरोध और निपटान टीमों (बीडीडीटी) को दोनों स्थानों पर तैनात किया गया।दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अनुसार, “धमकी के संबंध में एक अलग कॉल भी आई थी। सुरक्षा के मद्देनज़र कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।”पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने बताया कि सचिवालय और एमएएमसी में वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा टीमों ने निरीक्षण और निगरानी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।सुरक्षा एजेंसियों ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ को भी इस मामले में सूचित किया है। अधिकारी ने बताया कि हाल के महीनों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को मिली फर्जी धमकियों के चलते सतर्कता बढ़ा दी गई है, और ऐसे किसी भी धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लिया जाता है।


