बिष्टूपुर लूटकांड : 30 लाख की लूट में कारोबारी साकेत के कर्मचारियों पर शक, पुलिस जांच में जुटी…

Jamshedpur news : बिष्टूपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत आगीवाल के साथ हुए 30 लाख रुपये लूटकांड में अब शक की सुई उनके कर्मचारियों पर घूम गई है। पुलिस ने साकेत आगीवाल के यहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे साफ है कि लुटेरों को कारोबारी की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। उन्हें यह पता था कि साकेत कब घर से निकलते हैं और कहां जाते हैं। यही नहीं जिस दिन घटना हुई उस दिन भी अपराधी साकेत के घर से निकलने के तुरंत बाद ही मौके पर मौजूद थे। इससे पुलिस को कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को साकेत आगीवाल अपने घर से 30 लाख रुपये नकद लेकर एचडीएफसी बैंक, बिष्टूपुर में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर मिर्च पाउडर फेंककर रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। अपराधियों ने भागते समय हवाई फायरिंग भी की थी।
पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

