IMG 20250307 194949 scaled

आजाद समाज पार्टी ने सरायकेला खरसावां जिले में किया पार्टी का विस्तार ,जानें किनको मिली क्या जिम्मेदारी…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पार्टी का विस्तार करते हुए एजाज अहमद को सरायकेला-खरसावां जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही सचिन कुमार राम को जिला युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि फैयाज आलम को ईचागढ़ विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।

इन नियुक्तियों के साथ ही पार्टी ने अपने विस्तार की रणनीति को मजबूत करने का संकेत दिया है।एजाज अहमद ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के विस्तार और इसकी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन नियुक्तियों का उद्देश्य पार्टी की मजबूती और संगठन को और अधिक सशक्त बनाना है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने इन नियुक्तियों के लिए अपनी मंजूरी दी है।एजाज अहमद ने कहा, “मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के विस्तार और इसकी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करूंगा। पार्टी की मजबूती और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करूंगा”।