झारखंड स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: 400 से ज्यादा टीबी मरीजों को दी गई खराब दवा, जांच शुरू…

Jharkhand: झारखंड में टीबी के मरीजों को खराब और घटिया दवा देने का मामला सामने आया है। ये दवा धनबाद जिले में 400 से ज्यादा मरीजों को दी गई थी। मरीजों ने जब शिकायत की कि दवा से कोई फायदा नहीं हो रहा तब जांच कराई गई। जांच में पता चला कि दवा की गुणवत्ता खराब थी।
टीबी विभाग के राज्य अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने धनबाद के सिविल सर्जन और जिला टीबी अधिकारी से इस पर पूरी रिपोर्ट मांगी है।
बताया गया है कि करीब 16 लाख रुपये की ये दवा लोकल स्तर पर खरीदी गई थी और चार से पांच महीने तक मरीजों को दी गई। दवा के सैंपल की जांच में पुष्टि हुई कि ये दवा घटिया थी।
डॉ. कमलेश ने साफ कहा है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस गलती के जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।