टाटानगर यार्ड में बड़ी लापरवाही, लोको पायलट का पैर कटा…
Jamshedpur news: रेलवे में सुरक्षा को लेकर बनाई गईं व्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। टाटानगर यार्ड में मंगलवार सुबह शंटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें लोको पायलट मोहम्मद ऐहतशामुउईन गंभीर रूप से घायल हो गए। रैक की चपेट में आने से वह ट्रैक पर गिर पड़े और उनके बाएं पैर को घातक चोट पहुंची।
इलाज के लिए उन्हें तत्काल टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन के दौरान उनका पैर घुटने तक काटना पड़ा और वो अभी ठीक है। बताया जा रहा है कि ऐहतशामुउईन अपने सहायक लोको पायलट गणेश कुमार के साथ ड्यूटी से लौट रहे थे जब पीछे से आ रही टाटा-एर्नाकुलम ट्रेन की रैक ने उन्हें टक्कर मार दी। सहायक लोको पायलट बाल-बाल बच गए।लोको पायलट संघ ने इस हादसे के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
उनका कहना है कि पहले हादसों के बाद शंटिंग रैक में ऑडियो अलार्म लगाने का नियम लागू किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में यह हटा दिया गया। यदि वह अलार्म चालू होता तो हादसा रोका जा सकता था।