झारखंड के गांवों के लिए बड़ी सौगात: 1117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनेंगे, अब हर पंचायत में मिलेगा इलाज…

Jharkhand: झारखंड के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। राज्य के 949 पंचायतों में अब तक एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं था लेकिन अब वहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे। 15वें वित्त आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 1117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की स्वीकृति दी है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण पर 55.50 लाख रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के लिए कुल 619 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।
राज्य की 4,345 पंचायतों में से 2,931 पंचायतों में पहले से स्वास्थ्य उपकेंद्र मौजूद हैं और 167 पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या अनुमंडलीय अस्पताल संचालित हो रहे हैं। लेकिन 949 पंचायतों में अब तक कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं थी।
स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख की रिपोर्ट के आधार पर इन पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की सिफारिश की गई थी। इसी के मद्देनज़र 15वें वित्त आयोग ने 1,095 उपकेंद्रों के निर्माण की अनुमति दी है। साथ ही पहले से लंबित 22 उपकेंद्रों का भी निर्माण अब किया जाएगा। इस तरह कुल 1117 स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना सुनिश्चित की गई है।
इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक इलाज के लिए अब लोगों को शहर नहीं भागना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले वर्षों में यह पहल झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।