दक्षिण पूर्व रेलवे का बड़ा फैसला: टाटानगर समेत कई रूटों की मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो सकती है परेशानी…

Jharkhand: झारखंड के टाटानगर, आसनसोल, आद्रा, बांकुरा और बरजुड़ी रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने या आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले का असर 21 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक दिखेगा।
रद्द या प्रभावित ट्रेनें इस प्रकार हैं:
•68055/68060 (टाटानगर–आसनसोल–बांकुरा): यह ट्रेन 21, 25 और 27 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त और शुरू की जाएगी। यानी आद्रा से आसनसोल और वापस आद्रा के बीच सेवा रद्द रहेगी।
•68045/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल): यह ट्रेन 21, 22, 24, 25, 26 और 27 जुलाई को पूरी तरह रद्द रहेगी।
•18019/18020 (झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम): यह ट्रेन 21 और 23 जुलाई को रद्द रहेगी।
•68061 (आसनसोल–बांकुरा): यह ट्रेन 22, 24 और 26 जुलाई को आद्रा से शुरू होगी यानी आसनसोल से आद्रा के बीच की सेवा रद्द रहेगी।
•68079/68080 (बरजुड़ी–चंद्रपुरा–बरजुड़ी): यह ट्रेन 21 और 25 जुलाई को महुदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होगी जिससे महुदा से चंद्रपुरा के बीच सेवा रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से जरूर जांच लें। ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर, आद्रा और आसनसोल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष परेशानी हो सकती है।