Big Breaking: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारी से 30 लाख की लूट और हवाई फायरिंग , 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात…

Jamshedpur news: शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सोनारी में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के बाद आज गुरुवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक और बड़ी वारदात सामने आई। यहां दिनदहाड़े गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अग्रवाल अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी इनोवा सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और 30 लाख रुपये से भरा उनका बैग लूट लिया।
कारोबारी से हथियार के बल पर बैग छीनने के बाद अपराधियों ने जाते-जाते हवाई फायरिंग भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि कारोबारी की आंख पर लाल से पाउडर के निशान हैं इससे आशंका जताई जा रही है कि उन पर मिर्ची पाउडर भी छिड़का गया था। इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी और बिट्टूपुर थाना पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की तलाश में जुटी है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से जमशेदपुर में इस तरह की लूट और फायरिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसे में पुलिस को ज़रूरत है कि इन वारदातों पर कड़ा अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस समाधान निकाला जाए।

