कपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार ब्राउन शुगर पेडलर जम्बो महतो गिरफ्तार…

Seraikela Kharsawan news: जमशेदपुर से सटे कपाली में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ब्राउन शुगर पेडलर जम्बो महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को तमोलिया क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में कुछ दिन पहले पुलिस ने रामू चौक से मोहम्मद सरफराज शेख को 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों पकड़ा था।
ओपी प्रभारी ने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह के अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि इलाके को नशे के जाल से मुक्त कराया जा सके।