20240603 000417 scaled

Bhuyiandih Road Accident, One Died, 2 Seriously Injured

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: रविवार देर रात सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह गोलचककर के सामने एक अनियंत्रित लॉरी, गाडी नंबर JH05 DC 9206 गोलचक्कर के करीब बने दुकानों में जा घुसा. इस हादसे में गुड्डू भुइयां नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ऑटो चालक चंदन राम समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है

20240603 000008

दोनों घायलों का इलाज टीएमएच में कराया जा रहा है हालांकि दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों ने लॉरी में जमकर तोड़फोड़ की और चालक को धर दबोचा, जिसकी बेरहमी से पिटाई भी हुई है।

VideoCapture 20240603 022459

शुरुवात मौके पर जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस की जीप पर भी हमला किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के करीब पंद्रह मिनट के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी मगर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. डीएसपी भोला प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पर कैंप किए हुए हैं.पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां भी मौके पर है और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया। इसके बाद मामला शांत हो पाया है पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है

20240603 0004060
IMG 20240531 WA0027 4