1000211818

भोगनाडीह हिंसा! हूल दिवस पर माहौल बिगाड़ने की साजिश में दो गिरफ्तार, BJP से था संबंध, हथियार हुए बरामद…

खबर को शेयर करें
1000211818

Jharkhand: हूल दिवस के दिन झारखंड के भोगनाडीह में हुई हिंसक झड़प के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गोड्डा पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन अवैध हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाजपा से करीबी संबंध रखते हैं और इनकी गिरफ्तारी गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से हुई है।

SP के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि भोगनाडीह की घटना एक सोची-समझी साजिश थी जिसका मकसद पूरे झारखंड का माहौल बिगाड़ना था। दोनों युवकों का राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव भी बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार को हूल दिवस पर सिदो-कान्हू पार्क में पूजा को लेकर आदिवासी समुदाय और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। आदिवासियों ने तीर-धनुष से हमला किया जिसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा था। इसी घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज की और अब दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।