WhatsApp Image 2025 01 18 at 10.04.27 AM
|

झारखंड पहुंचे भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत।

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 18 at 9.51.02 AM

अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण संसदीय समिति के अध्ययन दौरे पर झारखंड पहुंचे नगीना लोकसभा से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद का रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने होटल रैडिसन ब्लू में अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े अहम मुद्दों पर गहराई से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान झारखंड में संगठन की स्थिति और पार्टी की प्रगति का जायजा लिया गया।

WhatsApp Image 2025 01 18 at 9.51.01 AM 1

बैठक में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया और आगामी पंचायत चुनाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में जमशेदपुर से प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी जिब्रान आज़ाद, जिला उपाध्यक्ष समीम अकरम, युवा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फ़ैयाज़ आलम, युवा महासचिव मोहम्मद राशिद खान सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष मास्टर एजाज अहमद भी बैठक में शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 01 18 at 9.51.01 AM