भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को जातिसूचक गाली और जान से मारने की धमकी, जमशेदपुर में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज…

Jharkhand/ Jamshedpur: भीम आर्मी के संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद माननीय चंद्रशेखर आज़ाद को सोशल मीडिया पर जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में झारखंड के जमशेदपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर निवासी प्रदीप तिवारी उर्फ़ महाकाल से जुड़ा है जिसने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से चंद्रशेखर आज़ाद के खिलाफ अभद्र और जातिसूचक भाषा का प्रयोग किया साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी।
इस घटना के खिलाफ आज़ाद समाज पार्टी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम टीम द्वारा जमशेदपुर के SC/ST थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी धीरज मुखी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो झारखंड भर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें प्रदेश सचिव जिब्रान सिद्दीकी, सरायकेला-खरसावां जिला प्रभारी फैयाज आलम, जुगसलाई विधानसभा प्रभारी मोहम्मद फिरदौस, जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम और राशिद खान, कपाली नगर अध्यक्ष आमिर आज़म, जिला सचिव आफताब पठान और मोहम्मद रज़ी, आज़ाद नगर प्रखंड अध्यक्ष सलमान अली समेत अन्य लोग शामिल थे।

