1000211819

Bengaluru stampede: 11 लोगों की मौत की जिम्मेदार RCB, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, फैंस के साथ हो गया खिलवाड़…

खबर को शेयर करें
1000211819

Azad Reporter desk: IPL 2025 के फाइनल के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 जून को अपनी जीत का जुलूस निकालने से पहले पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली थी।

सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने इस संबंध में जानकारी दी है। CAT ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब कर्नाटक सरकार द्वारा वरिष्ठ IPS अधिकारी विकास कुमार के निलंबन को रद्द किया गया। विकास कुमार को इस भगदड़ के बाद निलंबित कर दिया गया था।

ट्रिब्यूनल के अनुसार RCB की सोशल मीडिया पोस्ट के चलते 3 से 5 लाख लोग स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए थे। बिना पुलिस की तैयारी के इतनी बड़ी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की जान चली गई।

अब इस मामले में RCB की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और इसे फैंस के साथ एक गंभीर खिलवाड़ माना जा रहा है।

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या RCB की इस लापरवाही पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा? क्या 2026 के IPL में टीम पर बैन लगेगा या फिर RCB को कुछ वक्त के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा? फिलहाल सबकी नजरें BCCI और प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हैं