1000291603

चाईबासा में दिनदहाड़े महिला से बैग छिनतई, पुलिस जांच में जुटी…

खबर को शेयर करें
1000291603

Jharkhand: जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन चौक के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बैग छिनतई की घटना हुई। गागर पूरी नामक महिला अपनी सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक अचानक पहुंचा और उनका बैग छीनकर फरार हो गया।

पीड़िता ने बताया कि बैग में मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और अन्य जरूरी कागजात थे। घटना के बाद महिला तुरंत चाईबासा थाना पहुंची और अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।