Bablu Prasad Dangi Of Jamshedpur Joins LJP(Ram Vilas), Eye Now On Vidansabha Election
लोक सभा चुनाव में अपार सफलता के बाद लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास ने जमशेदपुर में किया सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन, बबलू प्रसाद डांगी ने अपने अनेक समर्थको के साथ थामा पार्टी का दामन।

Jamshedpur:- बीते लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए बिहार के 5 में पांच सीटों पर जीत दर्ज किया है।
अब इसके बाद आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमशेदपुर के साकची चंडीनगर एमजीएम रोड में कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं सदस्य ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान मौजूद थे।

आज के इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में पार्टी के कोल्हान प्रभारी दयाशंकर मिश्रा, प्रदेश सचिव मनोज पासवान, महासचिव बंटी उपाध्याय , प्रदेश सचिव सुमन कुमार, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा दीपिका होरो, संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ममता रंजन एवं पूर्वी सिंहभूम महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम कौर मुख्य रूप से मौजूद थी ।
आज के इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी बबलू प्रसाद डांगी ने अपने अनेक समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा है .
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए अच्छे लोगों को पार्टी में जोड़ने का मुहिम चलाया जा रहा है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रपोजल उनकी पार्टी द्वारा दी गई है लेकिन जो एनडीए गठबंधन के राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगी उस बात को सारे लोग मानेंगे।
वही पार्टी का दामन थामने वाले बबलू प्रसाद डांगी ने कहा कि चिराग पासवान और पार्टी के विचारधारा को देखते हुए उन्होंने इस पार्टी से जुड़ने का चयन किया है।

चुनाव लड़ने के बात पर उन्होंने कहा कि पहले भी वो दो बार निर्दलीय तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार वह जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने में वह संगठन को मजबूत करने के लिए इतना काम कर देंगे की पार्टी के प्रदेश अधिकारी खुद ब खुद उन्हे सीट देने पर बाध्य हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए रोजाना 8 घंटे काम करेंगे