B.Ed-M.Ed-B.P.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट रद्द, काउंसलिंग भी स्थगित, छात्रों में बढ़ी चिंता…

Jharkhand: B.Ed, M.Ed और B.P.Ed संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB) ने यह निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया है।
बोर्ड ने 4 जुलाई 2025 को विज्ञापन संख्या JCECEB/07/25-36 के तहत परीक्षा परिणाम जारी किया था जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। रिजल्ट के आधार पर 7 जुलाई से शुरू होने वाली प्रथम चक्र की ऑनलाइन काउंसलिंग (Interview Process) भी स्थगित कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट रद्द होने का मुख्य कारण तकनीकी गड़बड़ी है, जिससे मेरिट लिस्ट पर असर पड़ा है। इसके साथ ही झारखंड के अधिकतर विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन का फाइनल सेमेस्टर पूरा नहीं हुआ है जबकि परीक्षा में शामिल अधिकतर छात्र फाइनल सेमेस्टर के ही हैं।
ऐसे में अगर काउंसलिंग शुरू हो जाती तो ये हजारों छात्र एडमिशन नहीं ले पाते। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए JCECEB ने परीक्षा परिणाम और काउंसलिंग की प्रक्रिया फिलहाल के लिए रद्द कर दी है।
बोर्ड ने कहा है कि आगे की जानकारी दैनिक समाचार पत्रों और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। फिलहाल छात्र आगे की सूचना का इंतजार कर रहे हैं और पूरे मामले को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।