आजाद समाज पार्टी ने मानगो में हो रही पानी की समस्या पर उठाई आवाज, नगर निगम में सौंपा ज्ञापन

मध्यमवर्गीय क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं को हल करने की दिशा में आजाद समाज पार्टी ने सक्रियता दिखाई है। मानगो के बागान शाही रोड नंबर 7 के निवासियों को पिछले 7 महीनों से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे वो लोगभारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर आज आजाद समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने मानगो नगर निगम में एक ज्ञापन सौंपा।आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष युवा मजहर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान, जिला उपाध्यक्ष युवा मोहम्मद फैयाज आलम, युवा सचिव राशिद खान, एजाज अहमद, और बागान शाही रोड नंबर 7 के अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने नगर निगम प्रमुख रणजीत लोहरा से मुलाकात की और इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग की।रंजीत लोहरा ने आश्वासन दिया कि अगले 10 से 15 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके तहत 50 से 60 मीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी और स्थानीय निवासियों को राहत मिल सकेगी।आजाद समाज पार्टी ने नगर निगम से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है और साफ कर दिया है कि अगर निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं हुआ, तो वो लोग और भी कड़े कदम उठाने पर मजबूर होंगे।