IMG 20250226 WA0022
|

जमशेदपुर में आम लोगों के साथ बीच सड़क पर मारपीट करने के मामले में आजाद समाज पार्टी के सदस्य पहुंचे आजादनगर थाना…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाने में एक पुलिसकर्मी द्वारा बिना किसी कारण एक बाइक और स्कूटी सवार को रोककर थप्पड़ मारने की घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की अनुचित घटना दोबारा न हो।

आज़ाद समाज पार्टी के सदस्यों ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि आगे ऐसी कोई गलती नहीं दोहराई जाएगी।इस मामले में आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुमताज खान ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आजाद समाज पार्टी के कई पदाधिकारी इस घटना के विरोध में थाने पहुंचे थे, जिनमें मोहम्मद फैयाज आलम, मोहम्मद शमीम अकरम, मोहम्मद राशिद खान, मोहम्मद फिरदौस, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद रजी और मोहम्मद एजाज अहमद शामिल थे।

आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने थाने में पहुंचकर पुलिस प्रशासन से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की मानसिकता को दर्शाती है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।