आजाद समाज पार्टी ने नगर परिषद के साथ मुलभूत सुविधाओं पर की चर्चा…
Jamshedpur news: आजाद समाज पार्टी ने नगर परिषद के साथ मुलभूत सुविधाओं पर चर्चा की और प्रशासन के टाल-मटोल रवैये पर नाराजगी जताई। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद मुमताज खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी से मुलाकात की और वार्ड नंबर 13, 19 और 4 में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की।
मुहम्मद मुमताज खान ने विशेष रूप से भाभी घर से कम्हार घोड़ा वाला रोड की जर्जर स्थिति को लेकर कड़ा सवाल उठाया और प्रशासन से जवाब मांगा। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए।नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही पर आक्रोशहालांकि, नगर परिषद के अधिकारियों ने इस विषय पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया, जिससे जनता में आक्रोश है।
आजाद समाज पार्टी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जनता के साथ मिलकर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इस बैठक में आजाद समाज पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:-
मोहम्मद एजाज अहमद (जिला अध्यक्ष, सरायकेला-खरसावां)
अमीर आज़म (नगर अध्यक्ष)
राशिद खान (जिला महासचिव, पूर्वी सिंहभूम)
मोहम्मद शमशेर अमीरूल इस्लाम- वार्ड नंबर 19 के स्थानीय निवासी
आजाद समाज पार्टी प्रशासन से अपील करती है कि जनता की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता दी जाए और सभी वार्डों में जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।