VideoCapture 20240528 212406

Awareness Program On Menstural Hygiene In Mango By Prayas Ek Kadam

खबर को शेयर करें

मेंस्ट्रूअल हाइजीन दिवस के मौके पर मानगो में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का किया गया वितरण ।

1716903183267

Jamshedpur:- 28 मई को पूरे दुनिया में मेंस्ट्रूअल हाइजीन दिवस मनाया जाता है इस मौके पर आज मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी में प्रयास एक कदम एवं सारथी के साझा प्रयास से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

1716903183453


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता विकास सिंह, नीरज सिंह हिंद आईटीआई के निदेशक डॉ ताहिर हुसैन बीजेपी नेता निसार अहमद एवम कॉन्ग्रेसी नेत्री तसलीमा मल्लिक मुख्य रूप से मौजूद थी

VideoCapture 20240528 212333

आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं को मेंस्ट्रूअल साइकिल के बारे बताया गया।

कार्यक्रम में आई हुई संस्था के सदस्यों ने वहां मौजूद महिलाओं को पिरियड के दौरान खुद को स्वस्थ एवम इस दौरान खुद का रख रखाव और इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव के बारे बताया गया

1716903183536

कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से प्रयास एक कदम की अध्यक्ष रेनू शर्मा, महा सचिव संतोष यादव, सचिव निशा परवीन, सारथी की पूजा अग्रवाल एवं फरहत ने एहम योगदान निभाया।

VideoCapture 20240528 213453
1716903183349