बागबेड़ा रानीडीह में चोरी की कोशिश, एक चोर पकड़ा गया, दूसरा फरार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह इलाके में बुधवार की रात करीब 10 बजे दो युवक एक घर में चोरी करने की नीयत से घुसे। इस दौरान घर के एक सदस्य की नींद खुल गई और हलचल महसूस होते ही उसने शोर मचाया। शोर सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए और एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गए चोर की पहचान बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी गोलू सांडिल उर्फ रामजीवन के रूप में हुई है। वहीं फरार युवक का नाम निखिल रजक बताया गया है जिसकी जानकारी गोलू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की। गुरुवार को पुलिस ने गोलू सांडिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।