IMG 20250331 WA0012

आसपा प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने ओल्ड ऐज होम में बांटी ईद की खुशियां..

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: आज 31 मार्च 2025 को ईद के अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा सिद्दीकी ने जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों के साथ ईद की खुशियां बांटी।

उन्होंने कहा कि आज ईद के अवसर पर हम लोग ईद की खुशियां उनके साथ बांटने आये हैं जो खुशियों से महरूम हैं।काशिफ रजा ने कहा कि ओल्ड ऐज होम आकर उनका मन दुखी है क्योंकि यहाँ हमें इस दुनिया में लाने वालों को उनके बच्चो ने इस उम्र में अकेला छोड़ दिया है। यह कैसे सम्भव है, इंसान इतना कैसे गिर सकता है? हमारी कोशिश है कि हम इनके दुखी मन और जीवन में इस छोटी सी कोशिश के द्वारा खुशी और चेहरों पर मुस्कान ला सकें।आज के कार्यक्रम में नईम खान, फैय्याज आलम, अनूप कुमार, दिनेश कुमार, मुहम्मद वसीम, शमीम अहमद, अली वाहिद, कफील अहमद, आफताब पठान, आसिफ और अन्य उपस्थित थे।

IMG 20250331 WA0009

काशिफ रजा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम उन लोगों के साथ ईद की खुशियां बांटें जो खुशियों से महरूम हैं। हमारी कोशिश है कि हम उनके जीवन में खुशी और मुस्कान ला सकें।

IMG 20250331 WA0010