सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, कैंप से लौटते वक्त हुआ हमला…

खबर को शेयर करें
1000197347

Azad Reporter desk: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी (एएसपी) आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए। यह हमला तब हुआ जब वे अपनी टीम के साथ इलाके में पैदल गश्त पर निकले थे। ब्लास्ट इतना तेज था कि मौके पर ही उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

इस हमले में कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला घायल हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर और महासमुंद में भी अपनी सेवा दे चुके थे और उनका परिवार रायपुर में ही रहता है।

उनकी शहादत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रायपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनके चाचा बसंत राव गिरिपुंजे ने बताया कि आकाश बचपन से ही होनहार थे और उनके डीएसपी बनने पर पूरे समाज को गर्व था।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहादत को वीरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि नक्सलियों को इसका माकूल जवाब मिलेगा और ऑपरेशन रुकेगा नहीं।