Ashiana Super Moms Season 8 Celebrated At Ashiana Sehar Mango
Jamshedpur:- आशियाना हर साल सुपरमॉम फिनाले ऑर्गनाइज करवाती है और यह एक प्रतियोगिता है जिसमे पूरे इंडिया के आशियाना की स्त्रियां भाग लेती हैं। यह प्रतियोगिता पूरे वर्ष चलती है और इसमें आशियाना की सुपरमॉम को कई अच्छे काम करने पड़ते हैं जैसे अपने आस पास के फुलवारी,स्कूल के बच्चों को पढ़ाना, प्रतियोगिताएं करवाना, डोनेशन ड्राइव करना, अपने हुनर के अनुसार से क्लास लेना, अपने आस पास के जगह को साफ सुथरा रखने में मदद करना.

इस बार आशियाना सुपरमॉम सीजन ८ ग्रैंड फिनाले आशियाना सेहर पारडीह में शनिवार को किया गया जिसमें जमशेदपुर की बबिता पाठक ओवरऑल विजेता बनी.

सुपर एक्टिव सुपर मॉम का खिताब रूबी रानी को मिला. आशियाना गार्डेंस की विजेता भावना अग्रवाल रहीं, आशियाना ब्रह्मणदा से पूनम देवी ने खिताब जीता, आशियाना अनंतरा से आराधना सिंह तथा आशियाना सेहर से निगार आरिफ ने खिताब जीता।विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया गया.

इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने नृत्य गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशियाना के हर यूनिट की कोऑर्डिनेटर का योगदान रहा। उन्होंने मंच पर अपने प्रस्तुति से चार चांद लगा दिया। आशियाना के वाईस प्रेसिडेंट अमित सूर्य दत्ता, डी जी ऍम शैलेन्द्र सिंह, इवेंट आर्गेनाइजर सुरजीत सिंह और बिनोद साहू ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का मकसद गृहणियों को अपना हुनर दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म देना है. पिछले आठ साल से यह आयोजन हो रहा है और जमशेदपुर ने दो बार पैन इंडिया विनर का खिताब जीता है।कार्यक्रम का संचालन चांदना शर्मा एवम रमा श्रीनिवास ने किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आशियाना के वाइस प्रेसिडेंट श्री अमित सूर्य दत्ता ने सभी को बधाई देते हुए किया और कहा की हमें आशियाना के इस प्रयास को और भी बढ़ावा देना है ताकि आशियाना की सुपरमॉम्स हमेशा अपने हुनर को आगे कर सकें।
