जमशेदपुर के मानगो में प्रधानमंत्री आवास योजना की आवेदन तिथि बढ़ी, इच्छुक अपने वार्ड में कर सकते हैं आवेदन…

खबर को शेयर करें
1000194819

Jamshedpur news: मानगो नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत व्यक्तिगत आवास निर्माण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक लाभुक अब मानगो नगर निगम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। निगम के प्रथम तल पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कोषांग में नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव से संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

योजना के तहत चयनित लाभुकों को कुल 2 लाख 25 हजार रुपये की अनुदान राशि सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी जो चार किस्तों में दी जाएगी—

पहली किस्त : ₹45,000

दूसरी किस्त : ₹67,500

तीसरी किस्त : ₹90,000

चौथी किस्त : ₹22,500

नगर निगम क्षेत्र में योजना को सफल बनाने के लिए उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव के नेतृत्व में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आवेदक के नाम से देश के किसी भी भाग में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। आवेदक के पास स्वयं की रजिस्ट्री जमीन होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-4 के अंतर्गत अब तक मानगो नगर निगम क्षेत्र में 851 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 869 आवास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है।हालांकि, योजना वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में राशि लेने के बाद भी 18 लाभुकों ने अब तक आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। ऐसे लाभुकों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।

इनमें रंजीत धरा, शहीन परवीन, बहलेन धान, कौशल्या सोरेन, अंजू सोरेन, अफशेरी खातून, पलक सबर, लखी सबर, फूलमनी, शनिचरा लकड़ा, पूजा सबर, रीना कुमारी, सुमन कुमारी, अमिता मांझी, शांति सबर सहित अन्य नाम शामिल हैं।