शेन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह,छात्रों को किया गया पुरस्कृत
Jamshedpur news: शेन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एक्सेल आर आई सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 220 फील्ड रेजीमेंट के कमांडर कर्नल मानस कुंडू उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलित कर की गई। इसके बाद, मुख्य अतिथि और स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह ने 2023-24 के 10वीं और 12वीं बोर्ड के सुपर अचीवर्स और स्कूल टॉपर्स को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर, अविनाश सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति शिक्षकों के समर्पण की हार्दिक सराहना की।
इसके अलावा, बच्चों ने सांस्कृतिक विविधता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।प्राचार्य (शैक्षणिक) रमा श्रीनिवास ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी शैक्षिक प्रदर्शन और उच्चतम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी।
राज्य और क्षेत्रीय स्तर के खेल उपलब्धि हासिल करने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का समापन स्कूल की मुख्य अध्यापिका सिमरन सग्गू के साथ हुआ। इस अवसर पर, ब्रिग्रेड (सेवानिवृत्ति) रणविजय सिंह, प्रो वाईस चेयरमैन ज्योति सिंह भी उपस्थित थे।