1000288433

जमशेदपुर के मानगो पारडीह रोड में स्थित True Value Yard में अचानक पुरानी कार में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू…

खबर को शेयर करें
1000288433

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो पारडीह रोड में स्थित Maruti Suzuki Motor World के True Value Exchange Yard में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने की एक घटना सामने आई।

True Value के SM उमर अली ने बताया कि ये एक पुरानी Ford Figo कार थी जिसकी डिलीवरी होनी थी और वह डिलीवरी के लिए रेडी हो रही थी। जब टेक्नीशियन इस पर काम कर रहे थे तभी अचानक गाड़ी में शॉर्टसर्किट हो गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

इस घटना के बाद तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

इस यार्ड में कई पुरानी कारें खड़ी रहती हैं लेकिन गनीमत रही कि आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और कोई बड़ी घटना होने से पहले ही मामला संभाल लिया गया।