IMG 20240810 WA0232
|

जमशेदपुर को शर्मसार करने वाला घटना आया प्रकास में, स्कूली वैन ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर को शेयर करें
IMG 20240810 WA0228

जमशेदपुर के मानगो से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहा एक नर्सरी की साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ उसी के वैन ड्राइवर द्वारा हैवानियत की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मानगो के एक स्कूल के नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल ले जाने वाले वैन ड्राइवर ने अपनी हवस का शिकार बनाया है.

IMG 20240810 WA0229

मामला शुक्रवार का है, पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई, वैसे ही मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने छापामारी कर दाईगुटु निवासी आरोपी ड्राइवर जय श्री तिवारी को हिरासत में ले लिया और घटना क्रम में कथित तौर पर इस्तमाल हुई वैन को भी जब्त कर लिया है. जब विद्यालय से बच्ची लौटी तो अपनी मां को अपने गुप्तांग में दर्द होने की बात कही मां उसके कपड़े को खोलने लगी तो देखी कि स्कर्ट का हुक पहले से खुला हुआ था मां ने घर में प्राथमिक उपचार किया मां को लगा की बच्ची पानी कम पी है

IMG 20240810 WA0231

इसलिए जलन हो रहा होगा थोड़ी देर बाद बच्ची ने कहा वैन वाले अंकल ने उसका कपड़ा खोलकर स्कुल वैन में सुला दिया और जैसे-जैसे किया वैसे-वैसे उसने अपनी मां को बताया । मामले के संदर्भ में मानगो थाना प्रभारी ने बताया की उन्हे शनिवार को खबर मिली की मानगो के एक स्कूल की एक बच्ची के साथ गलत कार्य उसी के वैन ड्राइवर द्वारा गठित होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जानकारी के मात्र 2 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.