स्टार किड्स स्कूल में Eid Milad Un Nabi के मौके पर बच्चों के लिए कार्यकर्म का हुआ आयोजन…

Seraikela Kharsawan news: कपाली के स्टार किड्स स्कूल में आज सोमवार को Eid Milad Un Nabi के मौके पर बच्चों के लिए कई तरह की Interesting और Academic एक्टिविटीज का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों ने कलरिंग, पेपर क्राफ्ट, और इस्लामिक कल्चर से जुड़ी तस्वीरों पर पेपर कट्स चिपकाने जैसी एक्टिविटीज में हिस्सा लिया।
इस मौके में यहां की कोऑर्डिनेटर ने Eid Milad Un Nabi का महत्व समझाया और बताया कि यह पर्व क्यों मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को इस्लामिक कल्चर से परिचित कराना, उन्हें ज्ञान प्रदान करना और उनके अंदर कॉन्फिडेंस बिल्ड करना है।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि स्टार किड्स स्कूल हमेशा कोशिश करता है कि बच्चों को Cultural Traditions के बारे में Modern technique से सिखाया जाए ताकि बच्चे आसानी से सीख सकें।