ऑल इंडिया डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

ऑल इंडिया डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) की जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। कॉलेज अध्यक्ष पायल रानी मंडल ने बताया कि चार दिन पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें गणित के छात्रों को एवरेज मार्किंग देकर प्रमोट कर दिया गया है। पायल ने बताया कि गणित विभाग में पिछले छह माह से शिक्षक नहीं हैं और कक्षाएं भी नहीं हो रही हैं। ऐसे में छात्रों को एवरेज मार्किंग देकर प्रमोट करना अनुचित है। AIDSO ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि रिजल्ट में हुई त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारकर पुनः जारी किया जाए। अन्यथा छात्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार, वर्कर्स कॉलेज अध्यक्ष पायल रानी मंडल, निधि कुमारी, चंद्रिका, भूमि, अर्जुमन वंदना, नीरज सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।