1000465218

अल-कबीर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस…

खबर को शेयर करें
1000465218

अल-कबीर कॉलेज में आज 26 जनवरी को सुबह 10 बजे गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय डॉ. मोहम्मद सलीम (अध्यक्ष, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट) एवं प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने संयुक्त रूप से झंडा फहराकर किया।

इस अवसर पर डॉ. सुष्मिता चौधरी सेन (प्रभारी, बीबीए) ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जिसे सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दोहराया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। शाजिया कुमारी ने अंग्रेजी में भाषण दिया मानसी कुमारी ने हिंदी में देश के वीर जवानों की शहादत पर अपने विचार रखे और मो. आदिल अनवर ने उर्दू में तकरीर पेश की। ज़रिफा इफ्तेखार ने अपनी कविता के माध्यम से देशवासियों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
रयान सैफ और फैक आफान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। “संदेशे आते हैं” गीत पर समीर, रयान सैफ, नसरान वोर्रह, शोएब खान, शेख जीशान और शाहिद खान ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मोहम्मद सलीम ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने अपने संबोधन में संविधान में दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि संस्थान की प्रगति में सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने 26 जनवरी के महत्व और संविधान निर्माण में पूर्वजों के योगदान को भी याद किया।

दिसंबर 2025 में आयोजित रक्तदान शिविर में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान की वार्षिक पत्रिका “कैनवस 2025-26” का विमोचन भी किया गया।

कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के व्याख्याता श्री आरिफ शकील ने अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शफकत फातिमा और अभिनव आदित्य ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गजाला कौसर ने दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन डॉ. सुष्मिता चौधरी सेन, श्रीमती मेहनाज आफरीन, श्रीमती नाजिया परवीन एवं श्रीमती दानिया अशरफ के संयुक्त संयोजन में संपन्न हुआ।