RCB की जीत के बाद विराट कोहली समेत अन्य आयोजकों पर केस दर्ज…

Azad Reporter desk: बेंगलुरु में RCB की जीत का जश्न अब विवाद और दुख का कारण बन गया है। इस मामले में अब तक RCB कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) और कार्यक्रम आयोजित करने वाली कंपनी DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो मुंबई जाने वाले थे। DNA कंपनी के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है।
इस हादसे के बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह सीमंत कुमार सिंह को नया पुलिस प्रमुख बनाया गया है।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास RCB की पहली IPL जीत का जश्न मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम KSCA और DNA एंटरटेनमेंट ने मिलकर आयोजित किया था।
भीड़ बहुत ज्यादा थी। स्टेडियम के पास एक नाले पर बनाए गए अस्थायी ढांचे पर जब भारी संख्या में लोग चढ़े तो वो ढांचा टूट गया और वहां बड़ी भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले ही सरकार को इस कार्यक्रम को टालने की सलाह दी थी लेकिन फिर भी अगली ही सुबह ये आयोजन किया गया।
RCB ने सोशल मीडिया पर जुलूस की घोषणा बिना पुलिस की अनुमति के ही कर दी थी, जिससे मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।फिलहाल मामले की जांच चल रही है और कई स्तरों पर लापरवाही की बात सामने आ रही है।

