1000204854

चांडिल डैम का निरीक्षण कर बोले सरायकेला डीसी “जलस्तर पर रखी जाए सतत नजर”, राहत-बचाव की हो पूरी तैयारी…

खबर को शेयर करें
1000204854

Jharkhand: लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सरायकेला जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को चांडिल डैम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डैम के जलस्तर की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और खुले गेटों की स्थिति तथा आसपास के क्षेत्रों में इसके संभावित प्रभाव का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डैम के जलस्तर की सतत निगरानी की जाए। यदि आवश्यकता हो तो गेटों को नियमों के तहत और समन्वय के साथ खोला जाए ताकि निचले क्षेत्रों में अचानक जलप्रवाह से किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हो।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा है या जो पहले से प्रभावित हैं वहां राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम अविलंब सुनिश्चित किए जाएं। इसमें सुरक्षित स्थानों पर लोगों का विस्थापन, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हों।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, एसडीपीओ अरविंद बिन्हा, अंचल अधिकारी अमित कुमार, बीडीओ तलेस्वर रविदास और संबंधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।