IMG 20240807 WA0064
|

कार और बाइक के टक्कर के बाद, घाटसिला के चालक की मानगो में हुई जमकर पिटाई, मामला पहुंचा मानगो थाना

खबर को शेयर करें
IMG 20240807 WA0063

जमशेदपुर मानगो थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे में घाटशिला से टाटा आ रहे अर्टिगा कार से मोहम्मद दानिश की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है घटना के संबंध में बताया गया कि दानिश घाटशिला से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे इस दौरान दो गाड़ी जो रफ ड्राइव कर रहे थे उन्हें बचाने के दौरान दानिश ने अपनी गाड़ी बाई और किया और इसी क्रम में सुमित की गाड़ी पल्सर से जा टकराई।

IMG 20240807 WA0062

दानिश ने बताया कि टक्कर होने के बाद पल्सर में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और ओवरटेक कर उन्हे रोकाया जिसके बाद 6 से 7 लोगों ने मारपीट की। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए वही इस घटना के बारे में पल्सर मालिक सुमित का कहना है की दानिश ने उनके गाड़ी में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की और अब वे बेबुनियादी इल्जाम लगा रहे है। बता दे कि इस घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गई है पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

IMG 20240807 WA0061