कार और बाइक के टक्कर के बाद, घाटसिला के चालक की मानगो में हुई जमकर पिटाई, मामला पहुंचा मानगो थाना

जमशेदपुर मानगो थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे में घाटशिला से टाटा आ रहे अर्टिगा कार से मोहम्मद दानिश की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है घटना के संबंध में बताया गया कि दानिश घाटशिला से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे इस दौरान दो गाड़ी जो रफ ड्राइव कर रहे थे उन्हें बचाने के दौरान दानिश ने अपनी गाड़ी बाई और किया और इसी क्रम में सुमित की गाड़ी पल्सर से जा टकराई।

दानिश ने बताया कि टक्कर होने के बाद पल्सर में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और ओवरटेक कर उन्हे रोकाया जिसके बाद 6 से 7 लोगों ने मारपीट की। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए वही इस घटना के बारे में पल्सर मालिक सुमित का कहना है की दानिश ने उनके गाड़ी में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की और अब वे बेबुनियादी इल्जाम लगा रहे है। बता दे कि इस घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गई है पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
