aftab died while working in bistupur

बिष्टुपुर में काम करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरा आफताब, हुई मौत

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के भदानी एनक्लेव में बिजली का कार्य ठीक करने वाले एक व्यक्ति की शनिवार को इमारत से गिरने से मौत हो गई। लोग उसे तुरंत टाटा मैन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। शख्स एयर कंडीशनर ठीक करने के लिए तीसरी मंजिल पर चढ़ा था, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया।

sharp digital

मृतक की पहचान कीताडीह गढ़वान बस्ती आफताब खान के रूप में हुई है । मौत की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।