फरार चल रहे दुष्कर्म आरोपी जगजीत सिंह उर्फ सोनू के घर चस्पा किया गया इश्तेहार, कोर्ट में हाजिर होने का दिया गया आदेश
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के निवासी जगजीत सिंह उर्फ सोनू के घर इश्तहार चस्पा किया गया। बता दे की जगजीत सिंह उर्फ सोनू दुष्कर्म आरोपी है और वह काफी समय से फरार चल रहा है। बताया गया कि जगजीत सिंह पर 2 अप्रैल 2024 को दुष्कर्म का आरोप लगा था जिसके बाद पुलिस ने उसकी काफी छानबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। वह काफी समय से फरार चल रहा है जिस कारण प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जगजीत सिंह उर्फ सोनू के घर पर इश्तहार चस्पा किया।
बता दें की इस मामले में जमशेदपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेंगे की अदालत से या इश्तिहार चस्पा करने का आदेश जारी किया गया साथ ही उस इश्तेहार में यह लिखा गया कि आरोपी को 22 अगस्त तक हर हाल में कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा।