आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, डीआइजी ने दिये कड़े निर्देश..
Jamshedpur: आदित्यपुर के रेलवे परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के डीआइजी पीवीएस शांताराव ने बुधवार को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आरपीएफ बैरक, स्टेशन परिसर और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की।निरीक्षण के दौरान डीआइजी शांताराव ने आरपीएफ के पुराने बैरक के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव भेजने की बात कही और उपलब्ध जमीन के बेहतर उपयोग के लिए नई योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टेशन भवन और आरपीएफ मालखाना की स्थिति का भी जायजा लिया।इसके अलावा, डीआइजी शांताराव ने टाटानगर स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन से सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाये और बाहरी व्यक्तियों की स्टेशन परिसर में अनावश्यक एंट्री को नियंत्रित किया जाये।इस निरीक्षण के बाद रेलवे सुरक्षा बल को सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सके।