Adityapur: फिर एक पति की बेरहमी से हत्या!! अवैध संबंध के शक में पत्नी ने पति की गला रेतकर और जला कर की हत्या, बच्चों के साथ फरार…

Jharkhand: आदित्यपुर में से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पत्नी ने अवैध संबंध के शक में अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले गला रेता और फिर जलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना सतबहनी धीराजगंज इलाके की है। मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है जो कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील कंपनी में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करता था।
जानकारी के मुताबिक राजेश अब तक अकेले रहता था लेकिन इसी सोमवार को उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चों के साथ आदित्यपुर आई और उसके साथ रहने का दबाव बनाया। इसके बाद राजेश ने गोरांगो मुखी नामक व्यक्ति से किराए पर मकान लिया और परिवार संग वहां रहने लगा।
पड़ोसियों का कहना है कि राजेश और उसकी पत्नी के बीच रोज झगड़े होते थे। गुरुवार को किसी अनजान व्यक्ति के आने के बाद स्थिति और बिगड़ गई।
स्थानीय दुकानदार के अनुसार राजेश गुरुवार शाम उसके यहां पनीर लेने आया था और बताया था कि उसका साला आया है। आशंका है कि उसी रात पत्नी ने उस व्यक्ति के साथ मिलकर राजेश की हत्या की। हत्या के बाद तीनों बच्चों को साथ लेकर वह फरार हो गई।
पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया था। शनिवार को कमरे से दुर्गंध आने पर जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तब मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस इस मामले में पत्नी की भूमिका को मुख्य संदिग्ध मान रही है और फरार महिला की तलाश की जा रही है।