आदित्यपुर हत्या कांड: बंद कमरे से मिली युवक की लाश, शव से उठ रही थी तेज दुर्गंध, पत्नी और बच्चे लापता…

Jharkhand: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सातबोहिनी स्थित धीराजगंज में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा। अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। घर के अंदर एक युवक खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था।
मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह बीते सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां किराए के मकान में रहने आया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर बाहर से ताला बंद था और अंदर से लगातार दुर्गंध आ रही थी। शक होने पर लोगों ने दरवाजा खोला तो राजेश चौधरी का शव खून से सना हुआ पड़ा मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शव की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या मंगलवार को ही कर दी गई थी। फिलहाल उसकी पत्नी और बच्चे लापता हैं। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।