आदित्यपुर : जानलेवा हमले का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल…

Jamshedpur news: आदित्यपुर थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मामले का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजीव गोराई उर्फ राजू गोराई, अनीश दीप, पवन उरांव, विकास सिंह, नवीन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार शामिल हैं।
थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पीड़ित विश्वजीत महतो (पिता-वरुण चंद्र महतो) ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ा।
थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आरोपी आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की आपराधिक वारदातों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।

