20240517 1046070 scaled
|

Act Of Theft At Old Purulia Road Mango Jamshedpur

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- भीख मांगने वाले लोगों से रहें सावधान, कर सकते है कभी भी आपके घर में हाथ साफ।

जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी मोहम्मद सरफराज के घर आज शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तीन महिला घर के अंदर घुसती है और घर के अंदर पड़े गोदरेज से सारे जेवरात निकाल लेती है तभी मौके पर सरफराज पहुंच जाते हैं और महिला को रंगे हाथ पकड़ लेते हैं पूछताछ में महिला बताती है कि वह लोग साकची टेंपो स्टैंड के आसपास रहती है इन महिलाओं को अक्सर बस्तियों में भीख मांगते देखा जाता है।

Full Details On YouTube

बैंक के कर्मचारी सरफराज ने बताया की आज सुबह उनके भाई उनकी भाभी को लेकर डॉक्टर के पास गए थे और नानी घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर गई थी दरवाजा खुला रह जाता है जिसका फायदा उन महिलाओं द्वारा उठाया जाता है और वह लोग घर के अंदर घुस जाती है घर के अंदर रूम में कोई नहीं था जिसके बाद वो लोग गोदरेज खोल लेती है तकरीबन 3 लाख के जेवरात थे जिनमें से अभी बच्चे के सोने के 3 से 4 अंगूठी नहीं मिल रहा है।

तीनों महिला को पकड़ने के बाद सरफराज द्वारा आजाद नगर थाना को सूचित किया जाता है सूचना पाकर आजाद नगर थाना पहुंचती और तीनों महिला को थाना ले जाकर पूछताछ करती है

ज्ञात हो की अक्सर इस तरह का मामला सामने आता है कि घर-घर मांग कर खाने वाली महिला मौके का फायदा उठाकर कभी मोबाइल तो कभी अन्य महंगे समान पर हाथ साफ कर देती है।

तो आप लोगों से निवेदन है की इस तरह के समूह से सतर्क रहें