जमशेदपुर के जवाहर नगर में हादसा, कंपनी बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 8 के पास टाटा मोटर्स की बस ने स्कूटी सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस का पीछा किया पर चालक बस 1 नंबर पास लगा कर फरार हो गया।कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सोहेल खान ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल युवक की मदद के लिए तत्काल कदम उठाया। उन्होंने न केवल घायल युवक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज के लिए भी हर संभव प्रयास किया फिलहाल एमजीएम में उसका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक युवक की स्थिति ठीक है लेकिन सर,हाथ और पैर में काफी चोटें आईं हैं।सोहेल खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मानगो क्षेत्र में बड़े वाहनों की गति पर रोक लगाई जाए क्योंकि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।
