सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में ‘AASRA FOUNDATION’ की शुरुआत, अब शिक्षा से वंचित बच्चों को मिलेगा नया सहारा…

खबर को शेयर करें
1000201399

Jharkhand/ सरायकेला-खरसावां: जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली के अलबेला गार्डन में सोमवार 16 जून को ‘AASRA FOUNDATION’ की शुरुआत की गई।

1000201350 1

यह फाउंडेशन खास तौर पर महिलाओं की एक पहल है जिसका मकसद है आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित बच्चों को पढ़ाई का मौका देना।

IMG 20250616 WA0056

फाउंडेशन की प्रेसिडेंट शमा ने बताया कि कई बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी या काम के कारण समय नहीं निकाल पाते। ऐसे बच्चों को जब भी समय मिलेगा उन्हें यहां आसरा फाउंडेशन में पढ़ाया जाएगा।

1000201394

इस मौके पर पूर्व सांसद सुमन महतो और कपाली नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरवर आलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

1000201382

‘आसरा फाउंडेशन’ अब ऐसे बच्चों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर सामने आया है।